scorecardresearch
 
Advertisement

कंगुवा | फिल्म

कंगुवा | फिल्म

कंगुवा | फिल्म

एनिमल (Animal) फिल्म में एक दमदार विलेन के किरदार में नजर आने के बाद अब बॉबी देओल (Bobby Deol) 'कंगुवा' (Kanguva) में नजर आएंगे. कंगुवा: ए माइटी वैलिएंट एक अपकमिंग एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन शिवा ने किया है. इसका निर्माण स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशंस ने किया है. फिल्म में सूर्या, बॉबी देओल, दिशा पटानी, जगपति बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज और केएस रविकुमार हैं.

सूर्या और शिवा ने इस परियोजना की घोषणा अप्रैल 2019 में ही कर दी थी, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था. इसे अगस्त 2022 में सूर्या 42 के रूप में फिर से लॉन्च किया गया. मुख्य फोटोग्राफी उसी महीने शुरू हुई और जनवरी 2024 में समाप्त हुई. फिल्म की शूटिंग चेन्नई, गोवा, केरल, कोडईकनाल और राजमुंदरी में हुई है.

लगभग 300-350 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'कंगुवा' अब तक बनी सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है. कंगुवा को 10 अक्टूबर 2024 को 3डी और आईमैक्स प्रारूपों में रिलीज किया जाना है (Kanguva Release Date).

और पढ़ें

कंगुवा | फिल्म न्यूज़

Advertisement
Advertisement