scorecardresearch
 
Advertisement

कनिका कपूर

कनिका कपूर

कनिका कपूर

कनिका कपूर, गायिका

कनिका कपूर (Kanika Kapoor) एक प्रसिद्ध भारतीय गायिका हैं. इनका जन्म 21 अगस्त 1978 को (Date of Birth) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था. इनके पिता राजीव कपूर एक व्यवसायी हैं और मां पूनम कपूर हैं एक बूटीक चलाती (Parents) हैं. कनिका कपूर का एक बड़ा भाई (Sibling) है हो जो लंदन में एक व्यवसायी हैं. 

कनिका कपूर की पढ़ाई लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज (Loreto Convent Intermediate College, Lucknow ) से हुई है. संगीत में दिलचस्पी रखने वाली कनिका गायन में अपना करियर बनाने के लिए भातखंडे संगीत संस्थान में शामिल हो गईं. साल 1998 में उन्होंने एक व्यवसायी, राज चंडोक (Husband) के साथ शादी की. और लंदन चली गईं. कनिका कपूर के तीन बच्चे हैं, दो बेटियां, अयाना और समारा और एक बेटा युवराज (Kanika Kapoor Children). 

शादी के लगभग 14 साल बाद कनिका ने राज से तलाक ले लिया और सिंगर बनने के लिए मुंबई आ गईं. कनिका का पहला गाना 'जुगनी जी' था जो व्यावसायिक रूप से काफि सफल रहा. उन्हें फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' (Ragini MMS2) के गाने 'बेबी डॉल' के गाने के साथ बतौरल प्लेबैक सिंगर की शुरुआत की. इस गाने के लिए कनिका को सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका (Best Female Singer) के लिए पहला फिल्मफेयर पुरस्कार (Filmfare Award) भी मिला. कनिका कपूर नियमित रूप से लाइव संगीत कार्यक्रमों हिस्सा लेती रहती हैं. वे 2019 में एक लोकप्रिय टेलीविजन संगीत शो 'द वॉयस' (The Voice) में जज बनीं थीं.
 

और पढ़ें

कनिका कपूर न्यूज़

Advertisement
Advertisement