scorecardresearch
 
Advertisement

कंझावला

कंझावला

कंझावला

नई दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala Case) में 1 जनवरी की अहले सुबह लगभग 2 बज के 45 मिनट पर 20 वर्षीय एक महिला की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उसके शरीर को लगभग 12 किलोमीटर तक घसीटता चला गया. पुलिस ने कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (Sanjay Gandhi Memorial Hospital) भेजा गया (Kanjhawala Victim). 

पुलिस और सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक पीड़िता का पैर कार के एक पहिए में फंस गया था. कार को रोका नहीं गया और उसे इधर-उधर घसीटा गया. दुर्घटना के समय मृतक महिला अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जब पीड़िता का रूट ट्रेस किया गया तो पता चला कि हादसे के वक्त उसके साथ एक और लड़की थी. इस हादसे में पीड़िता के साथ लड़की को भी चोटें आईं लेकिन वह घबराकर मौके से भाग गई. सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता और उसकी दोस्त 1 जनवरी की रात करीब 1.45 बजे कार्यक्रम स्थल से निकलते हुए दिख रही हैं (Kanjhawala Case CCTV). 

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने माना है कि वे नशे में थे, ऐसे में उन्हें पता नहीं चला कि एक्सीडेंट के बाद लड़की उनकी कार में फंसी है. इतना ही नहीं आरोपियों ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि कार में लड़की का शव फंसा है, वे उसे छोड़कर भाग गए (Kanjhawala Case Accused). 

और पढ़ें

कंझावला न्यूज़

Advertisement
Advertisement