scorecardresearch
 
Advertisement

कानपुर नगर

कानपुर नगर

कानपुर नगर

कानपुर नगर

कानपुर नगर (Kanpur Nagar) भारतीय गणराज्य के प्रांत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक जिला है जो कानपुर मंडल में आता है. इसका मुख्यालय कानपुर है. यह जिला कानपुर मंडल का हिस्सा है. 1977 में इस जिले से कानपुर देहात जिला अलग हो गया. 1979 में फिर से इन दोनों जिलों का एकीकरण हुआ और एक बार फिर 1981 में दोनों जिले अलग हो गए. इस जिले का क्षेत्रफल 3,155 वर्ग किलोमीटर है. (Geographical area) 

कानपुर नगर जिले में एक संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर (Lok Sabha constituency) और पांच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. (Assembly constituency) 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक कानपुर नगर की जनसंख्या (Population) लगभग 46 लाख है और यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 862 है. कानपुर नगर की 79.65 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 83.62 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 75.05 फीसदी है. (Kanpur Nagar literacy)

औद्योगिक नजरिए से देखा जाए तो भारत में चेन्नई के बाद चमड़े का सबसे जादा उत्पादन कानपुर में ही होता है. कानपुर नगर को लेदर सिटी (Leather City) के नाम से भी जाना जाता है, और इसे पूर्व का मैनचेस्टर (Manchester of East) भी कहा जाता है. यहाँ लगभग 400 चमड़े की टेनरीज यानि चमड़े के कारखाने हैं और 1000 घरेलू इकाईयां हैं. यहां से 6,500 करोड़ रुपये के चमड़े का वार्षिक निर्यात किया जाता है और 1,000 करोड़ रूपए का सालाना निर्यात घरेलु इकाईयों द्वारा किया जाता है.

यहां सबसे ज्यादा टेनरीज (Tannery) जाजमऊ में है जो की टेनरियों का गढ़ के नाम से मशहूर है. यहां की चमड़े के कारखानों का गंदा पानी और कचरा गंगा नदी में छोड़ा जाता है जिससे गंगा नदी का पानी काफी प्रदूषित हो जाता है.
 

और पढ़ें

कानपुर नगर न्यूज़

Advertisement
Advertisement