कंवरपाल गुर्जर (Kanwar Pal Gujjar) 26 अक्टूबर 2014 से 4 नवंबर 2019 तक हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष रहे. वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और दो बार जगाधरी से विधानसभा के लिए चुने गए थे. उनका जन्म हरियाणा के यमुनानगर में हुआ था
उनका जन्म 8 मई 1960 को बहादुरपुर में हुआ था. उन्होंने हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल से मैट्रिकुलेशन किया. फिर 1979 में मुकुंद लाल कॉलेज यमुनानगर, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से कला स्नातक की पढ़ाई की, लेकिन दूसरे वर्ष में ही पढ़ाई छोड़ दी. उनकी शादी सुनीता गुर्जर से हुई, जिनसे उनकी दो बेटियां और एक बेटा है.
वे दो बार विधायक बने. वह 2000 में विधायक चुने गए थे जब राज्य में इनेलो-भाजपा का शासन था.
हरियाणा सरकार में हुए बड़े फेरबदल के बाद बीजेपी की नई सरकार का शपथग्रहण हो गया है. नायब सिंह सैनी की मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी हो गई है. हरियाणा में नए मुख्यमंत्री नायब सैनी को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उपस्थित रहे. देखें वीडियो.