scorecardresearch
 
Advertisement

कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) बीजेपी के सदस्य हैं. उन्होंने 20 फरवरी 2025 को दिल्ली सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली. कपिल मिश्रा को कानून एवं न्याय मंत्री नियुक्त किया गया है और वे श्रम विभाग की भी देखरेख करेंगे. मिश्रा ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में करावल नगर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की. 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने से पहले, वे दिल्ली की छठी विधानसभा में करावल नगर का प्रतिनिधित्व करने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक थे. वह दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष भी हैं.

उन्होंने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली में आप के नेतृत्व वाली सरकार में जल संसाधन मंत्री के रूप में कार्य किया. बाद में उनके मंत्रालय के काम में अनियमितताओं के आरोपों के बीच उन्हें कैबिनेट से हटा दिया गया था. इसके बाद, उन्होंने केजरीवाल और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दावा किया कि 2 करोड़ रुपए की रिश्वत का आदान-प्रदान हुआ था. उन्होंने इन आरोपों के साथ दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संपर्क किया, लेकिन उन्हें पुष्ट नहीं कर सके. बाद में लोकायुक्त ने सबूतों के अभाव में केजरीवाल का नाम मामले से हटा दिया.

13 नवंबर 1980 को जन्मे कपिल मिश्रा पूर्वी दिल्ली की पूर्व मेयर अन्नपूर्णा मिश्रा के बेटे हैं, जो भाजपा से जुड़ी हैं. मिश्रा ने अपनी शिक्षा डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज से पूरी की.

और पढ़ें

कपिल मिश्रा न्यूज़

Advertisement
Advertisement