करण भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh) पेशे से एक पहलवान हैं. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं. इससे पहले करण यूपी कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे. करण गोंडा के नवाबगंज में सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष भी हैं. वह कैसरगंज सीट से लगातार तीन बार जीत हासिल करने वाले बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे हैं.
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. करण भूषण 3 मई को कैसरगंज से अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. बीजेपी उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव में कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है.
एक बेटी और एक बेटे के पिता करण भूषण सिंह का जन्म 13 दिसंबर 1990 को को हुआ है. करण ने डबल ट्रैप शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा की है.
उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) और कानून की पढ़ाई पूरी की और ऑस्ट्रेलिया में बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी किया है. अपने चुनाव के कुछ दिनों बाद, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की धमकी दी थी.
उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद करण भूषण सिंह ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कैसरगंज के विकास के लिए अपना प्लान बताया. यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा होगी. देखें ये वीडियो.
लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी रण में दिग्गज नेताओं ने अपने बेटे-बेटियों को उतारा. बिहार, दिल्ली, यूपी, कर्नाटक समेत कई राज्यों में नेताओं के बेटे-बेटियां चुनाव लड़ रहे थे. जानिए उनकी सीट पर नतीजे क्या रहे.
उन्होंने बताया, 'एक महिला सड़क पार कर रही थी. वो बच्चे बाइक से आ रहे थे. उनकी भी गलती नहीं थी. बाइक डिसबेलेंस होकर गिर पड़ी. बाइक लेफ्ट साइड में गिर गई और जैसे ही बाइक गिरी वैसे ही दुर्घटना हो गई. मेरी गाड़ी और वो गाड़ी जिससे एक्सीडेंट हुआ दोनों में 4-5 किलोमीटर का फासला था.'
करण भूषण ने कहा कि मैं मृतक के परिवार से कहना चाहता हूं कि हम आपके सुख-दुख में साथ रहने की पूरी कोशिश करेंगे और अपनी पूरी क्षमता से जो भी कर सकते हूं वो करूंगा. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने पीटीआई को बताया कि आरोपी चालक लवकुश श्रीवास्तव (30) को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि दुर्घटना में शामिल एसयूवी कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार करण सिंह के काफिले का हिस्सा थी.
कैसरगंज से कल बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी. पहले ये अटकलें लगाई जा रही थी कि आखिर इस सीट पर उम्मीदवार चुनने में देरी क्यों हो रही है. वजह थे बृज भूषण शरण सिंह. इन सबके बीच बीजेपी ने कल बृज भूषण के बेटे करण भूषण को टिकट देकर कैसरगंज से उम्मीदवार बना दिया. क्या यह BJP का मास्टरस्ट्रोक है?
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, बीजेपी ने गुरुवार को कैसरगंज सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी. इसी के साथ उत्तर प्रदेश की चर्चा में रहने वाली तीसरी सीट का सस्पेंस भी दूर हो गया. कैसरगंज से नामांकन भरने पहुंचे करण भूषण सिंह, पिता बृजभूषण सिंह ने खुद संभाला मोर्चा. देखें ये वीडियो.
बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के लगाये यौन शोषण के आरोप आखिरकार भारी पड़े. टिकट काटे जाने से दो बातें साफ हैं. एक, बीजेपी नेतृत्व ने अजय मिश्रा टेनी की तरह बृजभूषण को संदेह का लाभ नहीं दिया, और दो - बीजेपी का ये कदम लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने से पहले ही बृजभूषण के लिए शिकस्त जैसा है.
यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट सुर्खियों में है. यहां से बीजेपी के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. देखें वीडियो.
लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का प्रचार आखिरी दौर में है. इस बीच, यूपी की चर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी के टिकट को लेकर बड़ी ख़बर है. बीजेपी ने कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है.
कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस का यह हमला कैसरगंज से बीजेपी के टिकट पर है. भारतीय जनता पार्टी ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दिया है और अब कांग्रेस नैतिकता का सवाल खड़ा कर रही है.