scorecardresearch
 
Advertisement

करण देओल

करण देओल

करण देओल

Actor

करण देओल (Karan Deol) फिल्म अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे हैं. वह भी अपने पिताक की तरह एक अभिनेता हैं. करण देओल अपने परिवार के होम प्रोडक्शन के तहत बॉलीवुड में विभिन्न परियोजनाओं में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है. उन्होंने 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'पल पल दिल के पास' के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

 करण देओल का जन्म 27 नवंबर 1990 को मुंबई में हुआ था (Karan Deol Born). उनकी मां पूजा देओल हैं और उनका एक छोटा भाई राजवीर देओल है. वह महान अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते हैं और उनके चाचा अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) और अभय देओल (Abhay Deol) हैं.  

करण देओल ने अपनी स्कूली शिक्षा इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल, जुहू, मुंबई से की (Karan Deol Education). अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद और उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन हाउस, विजेता फिल्म्स के तहत विभिन्न परियोजनाओं पर काम करना शुरू किया. वह 'राहुल रवैल्स एक्टिंग स्कूल,' मुंबई में शामिल हुए. 2013 में, करण ने अपने पिता सनी देओल, दादा धर्मेंद्र और चाचा बॉबी देओल के साथ 'यमला पगला दीवाना 2' में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया. 

करण देओल ने 18 जून 2023 को द्रिशा आचार्य (Drisha Achrya) से शादी.की (Karan Deol wife). 

 

और पढ़ें

करण देओल न्यूज़

Advertisement
Advertisement