scorecardresearch
 
Advertisement

करण वीर मेहरा | एक्टर

करण वीर मेहरा | एक्टर

करण वीर मेहरा | एक्टर

एक्टर करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने 2005 में रीमिक्स शो से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. वह फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता हैं. वह टीवी सीरीज 'बीवी और मैं' में मुख्य भूमिका में देखा गया था. करन ने अपनी दादी की इच्छा पर अपने नाम में वीर जोड़ा. वीर करण के दिवंगत दादा का नाम है.

करण वीर मेहरा फिल्म रागिनी एमएमएस 2, मेरे डैड की मारुति, ब्लड मनी, बदमाशियां और आमीन में भी नजर आए हैं.

करण मेहरा का जन्म दिल्ली में हुआ था. उन्होंने मसूरी के बोर्डिंग स्कूल, वेनबर्ग एलन स्कूल से 10वीं तक पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने दिल्ली में अपनी आगे की पढ़ाई की. करण ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) से 12वीं की और दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स ,दिल्ली विश्वविद्यालय से एडवरटाइजिंग और सेल्स प्रमोशन में स्नातक किया है.

 

और पढ़ें

करण वीर मेहरा | एक्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement