scorecardresearch
 
Advertisement

कर्नाटक बैंक

कर्नाटक बैंक

कर्नाटक बैंक

कर्नाटक बैंक

कर्नाटक बैंक लिमिटेड (Karnataka Bank Limited) एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है (Private Bank of India). यह कर्नाटक के मंगलुरु (Mangaluru, Karnataka) में स्थित एक 'ए' श्रेणी का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है (Karnataka Bank Headquarter). कर्नाटक बैंक लिमिटेड की 22 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 890 शाखाएं, 1 एक्सटेंशन काउंटर, 885 एटीएम, 563 कैश रिसाइकलर और 546 ई-लॉबी का नेटवर्क है. पूरे देश में इसके 8,519 कर्मचारी और 11 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं (Karnataka Bank Branches, ATM, E Lobbies, Cash Recyclers). 

इसके शेयर निजी तौर पर 1,46,000 से अधिक शेयरधारकों के पास हैं. बैंक की टैगलाइन है "योर फैमिली बैंक अक्रॉस इंडिया" है (Karnataka Bank Shareholders).

कर्नाटक बैंक लिमिटेड ने कोर बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग को अपनाया है और देश भर में अपना "मनीप्लांट" प्रणाली स्थापित की है. कर्नाटक बैंक लिमिटेड ने 30 मार्च 2021 से अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली गैर-वित्तीय सहायक 'केबीएल सर्विसेज लिमिटेड' का संचालन किया है. केबीएल सर्विसेज लिमिटेड का पंजीकृत और प्रधान कार्यालय बेंगलुरु में है. कर्नाटक बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री महाबलेश्वर एम.एस, केबीएल सर्विसेज लिमिटेड के गैर कार्यकारी अध्यक्ष हैं और ़श्री मंजूनाथ भट बी.के, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं (Karnataka Bank Key Persons).

और पढ़ें

कर्नाटक बैंक न्यूज़

Advertisement
Advertisement