scorecardresearch
 
Advertisement

कर्नाटक हाई कोर्ट

कर्नाटक हाई कोर्ट

कर्नाटक हाई कोर्ट

कर्नाटक हाई कोर्ट 

कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) भारतीय राज्य कर्नाटक का उच्च न्यायालय है. इस अदालत की प्रिंसिपल बेंच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित है (Karnataka High Court Principal Bench), हुबली-धारवाड़ और गुलबर्गा में इसकी बेंच हैं (Karnataka High Court Benches). इसे पहले मैसूर का उच्च न्यायालय कहा जाता था. कर्नाटक हाई कोर्ट बेंगलुर में अत्तारा कचेरी के नाम से जानी जाने वाली एक लाल रंग की ईंट की इमारत से कार्य करता है (Karnataka High Court Building).

न्यायालय के पास अपीलीय के अलावा मूल क्षेत्राधिकार है. इस न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णयों की अपील केवल भारत के सर्वोच्च न्यायालय में की जा सकती है. कर्नाटक हाई कोर्ट में 62 न्यायाधीशों की क्षमता है (Karnataka High Court Sanctioned Strength). फरवरी 2022 तक, उच्च न्यायालय में 45 न्यायाधीश थे. रितु राज अवस्थी 11 अक्टूबर, 2021 से इसके मुख्य न्यायाधीश हैं (Karnataka High Court Current Chief Justice).

उच्च न्यायालय कर्नाटक राज्य के भीतर सर्वोच्च न्यायिक प्राधिकरण है. सशस्त्र बलों को छोड़कर, कर्नाटक के भीतर संचालित जिला अदालतों जैसे तमाम अदालतों और न्यायाधिकरणों पर इसका नियंत्रण है. निचली अदालतों के फैसलों के खिलाफ यहां अपील की जाती है. उच्च न्यायालय के निर्णयों के विरुद्ध अपीलों की सुनवाई भारत के सर्वोच्च न्यायालय में की जाती है. कर्नाटक उच्च न्यायालय में धारवाड़ और कलबुर्गी में दो स्थायी बेंच हैं. धारवाड़ में स्थायी कर्नाटक उच्च न्यायालय की बेंच 24 अगस्त 2013 को और गुलबर्गा में 31 अगस्त 2013 को चालू हो गई थी. (Karnataka High Court Powers and Jurisdiction).

उच्च न्यायालय की प्रधान पीठ बंगलौर में अट्टारा कचेरी नामक एक इमारत में स्थित है. यह पत्थर और ईंट की एक बेहद फैली हुई दो मंजिला इमारत है, जिसे लाल रंग से रंगा गया है, जो नवशास्त्रीय शैली की वास्तुकला है. इसका निर्माण 1864 और 1868 के बीच किया गया था (Karnataka High Court Premises).
 

और पढ़ें

कर्नाटक हाई कोर्ट न्यूज़

Advertisement
Advertisement