करतार सिंह भड़ाना, राजनेता
करतार सिंह भड़ाना (Kartar Singh Bhadana) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और बहुजन समाज पार्टी के सदस्य हैं (Member of BSP). बसपा ने 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर जिले के खतौली विधानसभा क्षेत्र से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया. भड़ाना 2012 में आरएलडी-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार (RLD-Congress candidate) के रूप में यूपी विधान सभा के लिए चुने गए थे. बाद में, वह भाजपा (BJP) में शामिल हो गए और इसके बाद, उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया.
करतार सिंह भड़ाना का जन्म 1 जनवरी 1955 को हरियाणा के फरीदाबाद के एक गुर्जर परिवार में हुआ था (Kartar Singh Bhadana age). वह अवतार सिंह भड़ाना के भाई हैं. उन्होंने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है (Kartar Singh Bhadana education. उनकी पत्नी का नाम श्यामवती है (Kartar Singh Bhadana wife) जिनसे उन्हें एक बेटा और चार बेटियां हैं (Kartar Singh Bhadana children).
करतार सिंह भड़ाना तीन बार विधायक रह चुके हैं. दो बार वह समालखा निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा के सदस्य बने और हरियाणा के सहकारिता मंत्री के रूप में भी काम किया. एक बार वे उत्तर प्रदेश के खतौली विधानसभा क्षेत्र से चुने गए. उन्होंने लोकसभा के कई चुनाव लड़े लेकिन एकबार भी चुनाव नहीं जीत पाए. उन्होंने भाजपा के टिकट पर स्वर्गीय श्री राजेश पायलट के पुत्र सचिन पायलट के खिलाफ भी चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए (Kartar Singh Bhadana political career).