scorecardresearch
 
Advertisement

कार्ति चिदंबरम

कार्ति चिदंबरम

कार्ति चिदंबरम

Politician

कार्ति चिदंबरम

कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) एक भारतीय राजनेता और व्यवसायी हैं. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं (Karti Chidambaram Member Congress). लोकसभा में शिवगंगा के लिए संसद सदस्य के रूप में कार्य करते हैं (Karti Chidambaram MP Sivganga). वह 2019 के भारतीय आम चुनाव में चुने गए थे. उन्होंने अपने पिता पी चिदंबरम (P Chidambaram) की सीट पर दो बार जीत हासिल की थी.

कार्ति चिदंबरम का जन्म 16 नवंबर 1971 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था (Karti Chidambaram Age). उनकी मां नलिनी चिदंबरम और पिता पी चिदंबरम हैं (Karti Chidambaram Parents).

कार्ति चिदंबरम ने 1993 में ऑस्टिन के टेक्सास विश्वविद्यालय में मैककॉम्स स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. बाद में उन्होंने 1995 में वोल्फसन कॉलेज, कैम्ब्रिज से कानून में स्नातक की (Karti Chidambaram Education). 

कार्ति ने श्रीनिदी रंगराजन  शादी की है (Karti Chidambaram Wife) और इनके एक बेटी है – अदिति (Karti Chidambaram Daughter).

अपनी शिक्षा के बाद, वे तमिलनाडु लौट आए. पी चिदंबरम ने कांग्रेस छोड़ दी थी और कांग्रेस जननायक पेरवई नामक अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई थी. कार्ति चिदंबरम पार्टी के सदस्य बने और शिवगंगा में पी चिदंबरम के चुनाव प्रबंधक के रूप में कार्य किया. चिदंबरम शिवगंगा सीट के लिए 2014 के भारतीय आम चुनाव में असफल रहे. वे अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के पीआर सेंथिलनाथन से हार गए. वह 2019 के भारतीय आम चुनाव में फिर से सीट के लिए चुनाव लड़ा और जीत गए (Karti Chidambaram Political Career).
 

और पढ़ें
Follow कार्ति चिदंबरम on:

कार्ति चिदंबरम न्यूज़

Advertisement
Advertisement