कार्तिकेय सिंह चौहान (Kartikeya Singh Chouhan) केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) बड़े बेटे हैं. ने सोमवार को अपने बड़े बेटे की सगाई की घोषणा की। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर अपने बेटे की सगाई की घोषणा की.
कार्तिकेय सिंह चौहान की 17 अक्टूबर को व्यवसायी अनुपम बंसल और रुचिता बंसल की बेटी अमानत बंसल से सगाई होगी.
कार्तिकेय पेशे से एक वकील हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया लॉ स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है. उनकी मंगेतर लिबर्टी शूज के निदेशक की बेटी अमानत ने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से मनोवैज्ञानिक अनुसंधान में एमएससी की डिग्री पूरी की है.
शिवराज सिंह चौहान चार बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने इसी साल जून में मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी.
शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का रिश्ता बिजनेसमैन की बेटी अमानत बंसल से तय हुआ है. राजस्थान के रहने वाले अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल फेमस शूज कंपनी Liberty के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.
Kartikey Singh Chauhan Engagement: 4 महीने पहले ही शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई हुई थी. कुणाल का रिश्ता भोपाल के डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से हुई है. अब 17 अक्टूबर को बड़े बेटे कार्तिकेय की उदयपुर के रहने वाले कारोबारी अनुपम बंसल की बेटी अमानत से होने जा रहा है.
Amanat & Kartikeya New Pics: अमानत बंसल के पिता यानी शिवराज सिंह चौहान के समधी अनुपम बंसल लिबर्टी (Liberty) शूज कंपनी के मालिक हैं. अमानत की मां रुचिता बंसल इज़हार कोरडिज़ाइन्स और कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं.
अमानत बंसल (Amanat) मशहूर शू ब्रांड लिबर्टी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं. वे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में MSc कर चुकी हैं. 15 साल की उम्र में उन्होंने भरतनाट्यम अरंगेत्रम किया था.