scorecardresearch
 
Advertisement

कासगंज

कासगंज

कासगंज

कासगंज

कासगंज (Kasganj) भारतीय गणराज्य के प्रांत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक जिला और शहर है. इस जिले का मुख्यालय कासंगज है और ये अलीगढ़ मंडल का एक हिस्सा है. कासगंज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, एटा से लगभग 32 किलोमीटर उत्तर, काली नदी के किनारे स्थित है. इस जिले का क्षेत्रफल 1,955 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).

कासगंज जिला एटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Lok Sabha Constituency) के अंदर आता है लेकिन चुनाव की दृष्टि से कासगंज की अहमियत ज्यादा है. चुनाव आयोग ने 2019 आम चुनाव में ज्यादा दारोमदार कासगंज प्रशासन पर डाल दिया था. चुनाव आयोग के अनुसार, जिस जिले में अधिक विधानसभा क्षेत्र होते हैं उस जिले के जिलाधिकारी को ही रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया जाता है. एटा लोकसभा क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें तीन कासगंज के हैं (Assembly constituency). 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक कासगंज की जनसंख्या (Population) 14 लाख से ज्यादा है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 735 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 880 है. कासगंज की 61.02 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 71.56 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 49.00 फीसदी है (Kasganj Literacy).

कासगंज सड़कमार्ग के अलावा ब्रिटिश काल से ही रेलमार्ग से अन्य शहरों से जुड़ा हुआ है. कासगंज जंक्शन लखनऊ, बरेली और मथुरा से रेलमार्ग से जुड़ा हुआ है.
 

और पढ़ें

कासगंज न्यूज़

Advertisement
Advertisement