scorecardresearch
 
Advertisement

कठुआ

कठुआ

कठुआ

कठुआ (Kathua) जिला केंद्र प्रशासित जम्मू और कश्मीर के जम्मू संभाग का एक जिला है. यह उत्तर पश्चिम में जम्मू, उत्तर में डोडा और उधमपुर जिलों से घिरा हुआ है. पूर्व में हिमाचल प्रदेश राज्य, दक्षिण में पंजाब और पश्चिम में पाकिस्तान की सीमा से घिरा है.

इसके भूभाग में कश्मीर सीमा पर समृद्ध कृषि क्षेत्र, पूर्व की ओर हिमालय की तलहटी तक फैले मैदान और पूर्व में पहाड़ी क्षेत्र शामिल हैं. कठुआ जिले को 8 ब्लॉकों में विभाजित किया गया है- बानी, बरनोटी, बशोली, बिलावर, डुग्गन, घगवाल, हीरानगर, कठुआ और लोहाई मल्हार. इसमें लगभग 512 गांव हैं.

कठुआ की पारंपरिक भाषा डोगरी है. पूर्व के पर्वतीय क्षेत्र में पहाड़ी भाषाएं प्रचलित हैं. शिक्षा का प्रमुख माध्यम अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू हैं.    

और पढ़ें

कठुआ न्यूज़

Advertisement
Advertisement