scorecardresearch
 
Advertisement

कटिहार

कटिहार

कटिहार

कटिहार

कटिहार (Katihar) भारत के बिहार राज्य के पूर्वी भाग में स्थित एक जिला है और यह क्षेत्रीय मुख्यालय भी है. यह बिहार के बड़े शहरों में से एक है. इस जिले का क्षेत्रफल 3,057 वर्ग किलोमीटर है (Katihar Geographical Area)

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक कटिहार की जनसंख्या (Katihar Population) 30.71 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 1,005 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 919 है. इस जिले की 52.24 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 59.36 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 44.39 फीसदी है (Katihar Literacy).

कटिहार मिथिला क्षेत्र का एक हिस्सा रहा है. मिथिला साम्राज्य की स्थापना करने वाले इंडो-आर्यन लोगों द्वारा बसने के बाद मिथिला ने पहली बार प्रमुखता प्राप्त की. वैदिक काल के दौरान, विदेहों का साम्राज्य कुरु और पंचला के साथ दक्षिण एशिया के प्रमुख राजनीतिक और सांस्कृतिक केंद्रों में से एक बन गया था. विदेहों के राज्य के राजाओं को जनक कहा जाता था. मिथिला साम्राज्य को बाद में वज्जी संघ में शामिल किया गया, जिसकी राजधानी वैशाली शहर में थी, जो मिथिला में भी है (Katihar District).
 
गोगाबिल झील और गुरु तेग बहादुर साहिब ऐतिहासिक गुरुद्वारा इस जिले का प्रमुख पर्यटक स्थल है (Katihar Tourist Place).
 

और पढ़ें

कटिहार न्यूज़

Advertisement
Advertisement