scorecardresearch
 
Advertisement

कैटी पेरी

कैटी पेरी

कैटी पेरी

कैटी पेरी (Katy Perry) एक मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर, सॉन्गराइटर और टेलीविज़न जज हैं. उनका असली नाम कैथरीन एलिज़ाबेथ हडसन (Katheryn Elizabeth Hudson) है. वह अपने हिट गानों, अनोखे स्टाइल और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं.

उनके 2010 के एल्बम Teenage Dream के पांच गाने बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट में नंबर 1 पर रहे, जो माइकल जैक्सन के रिकॉर्ड की बराबरी करता है. "Roar" और "Dark Horse" के म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर एक बिलियन से ज्यादा बार देखे गए. वह अमेरिकन आइडल (American Idol) की जज भी रह चुकी हैं. 2015 के सुपर बाउल हाफटाइम शो में उनकी परफॉर्मेंस अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली परफॉर्मेंस में से एक मानी जाती है.

कैटी जन्म 25 अक्टूबर 1984 को सांता बारबरा, कैलिफोर्निया में हुआ था.
 

और पढ़ें

कैटी पेरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement