scorecardresearch
 
Advertisement

कौशाम्बी

कौशाम्बी

कौशाम्बी

कौशाम्बी

कौशाम्बी (Kaushambi) भारतीय गणराज्य के प्रांत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक जिला और शहर है. इस जिले का मुख्यालय मंझनपुर है. यह 4 अप्रैल 1997 को इलाहाबाद से अलग होकर अलग जिला बना और प्रयागराज मंडल का एक हिस्सा है. इस जिले का क्षेत्रफल 1,779 वर्ग किलोमीटर है (Kaushambi Geographical Area).

कौशाम्बी जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Lok Sabha Constituency) और तीन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं (Assembly Constituency).

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक कौशाम्बी की जनसंख्या (Population) 16 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 899 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 908 है. कौशाम्बी की 61.28 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 72.78 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 48.56 फीसदी है (Kaushambi Literacy).

ऐतिहासिक दृष्टि से भी कौशाम्बी काफी महत्वपूर्ण है. कौशांबी  जैन व बौद्ध भूमि के रूप में प्रसिद्ध है. यह जैन धर्म के छठे तीर्थंकर श्री पद्मप्रभ जी का जन्म स्थान है. यहा वत्स महाजनपद के राजा उदयन की राजधानी थी. माना जाता है कि बुद्ध छठें व नौवें वर्ष यहाँ घूमने के लिए आए थे (History).

यहां स्थित प्रमुख पर्यटन स्थलों में शीतला माता मंदिर, भैरव नाथ मंदिर, ऐतिहासिक राजा जय चंद का किला, संत मलूक दास का निवास स्थान, ख्वाजा कड़क शाह की मजार, दुर्गा देवी मंदिर, राम मन्दिर, प्रभाषगिरी जैन मन्दिर और बौद्ध मन्दिर प्रसिद्ध है. कौशाम्बी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन भरवारी है (Kaushambi Tourist Places).
 

और पढ़ें

कौशाम्बी न्यूज़

Advertisement
Advertisement