केंदुझर जिले के बारिया पुलिस थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय राजा नायक, 10 वर्षीय स्नेहश्री नायक, 7 वर्षीय एलिना नायक और 12 वर्षीय आकाश नायक शनिवार को कोचिंग पढ़ने गए हुए थे. सभी रात में कोचिंग सेंटर में ही सो गए. सुबह तीन बजे के करीब कोचिंग सेंटर में एक जहरीला सांप घुस आया.