अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अक्षय कुमार की 2019 की फिल्म 'केसरी' सारागढ़ी की लड़ाई की अविश्वसनीय कहानी बताती है, जिसमें 21 सिख सैनिकों ने गोला-बारूद कम होने के बावजूद 10,000 अफगान सैनिकों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी.
अक्षय ने हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाई, जिन्होंने इतिहास के सबसे भयंकर अंतिम मुकाबलों में से एक में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के सैनिकों का नेतृत्व किया था. फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी अतिथि भूमिका में हैं, जो अक्षय के किरदार की पत्नी की भूमिका में हैं.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की नई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का जबरदस्त टीजर रिलीज हो गया है. 'केसरी चैप्टर 2' के टीजर में जलियांवाला बाग नरसंहार की झलक दिखी. इस फिल्म में अक्षय कुमार जलियांवाला बाग नरसंहार की अनकही कहानी बताते नजर आएंगे. देखें मूवी मसाला.
'केसरी 2' से जुड़ी रिपोर्ट्स बताती हैं कि अक्षय कुमार इस फिल्म में सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं. ये बेहतरीन टीजर देखने के बाद आप ये सवाल जरूर सोचेंगे कि ये शख्स कौन था और जलियांवाला बाग से इनका ऐसा क्या संबंध था जो इनपर फिल्म बन रही है? आइए बताते हैं...
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का ऑफिशियल टीजर हाल ही में रिलीज किया गया जो करीब 90 सेकेंड का था. लेकिन फिल्म की कहानी को पूरी तरह से बयां करने के लिए काफी था. कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड में हुए बेकसूरों को न्याय दिलवाने की है जिसमें अक्षय एक वकील का किरदार निभा रहे हैं.