scorecardresearch
 
Advertisement

केशव कुंज । RSS

केशव कुंज । RSS

केशव कुंज । RSS

'केशव कुंज' (Keshav Kunj) दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मुख्यालय है. यह संघ की गतिविधियों और कार्यक्रमों के आयोजन का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. संघ का प्रमुख मुख्यालय नागपुर में स्थित है, लेकिन 'केशव कुंज' दिल्ली में संघ के उत्तर भारत संचालन का केंद्र माना जाता है. इसका नाम संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के सम्मान में रखा गया है. केशव कुंज में अक्सर संघ की महत्वपूर्ण बैठकों, प्रशिक्षण सत्रों और अन्य संगठनों से समन्वय के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

'केशव कुंज' करीब 17,000 गज के एरिया में बनाया गया है. आरएसएस के इस ऑफिस में 3 टॉवर बनाए गए हैं, जिसमें एक में पदाधिकारी के बैठेंगे. साथ ही इसमें पुस्तकालय, चिकित्सालय, 2 हाईटेक ऑडिटोरियम, दो बड़े मीटिंग हाल, बुक स्टॉल भी बनाया गया है. वहीं दूसरे टॉवर में हनुमान मंदिर, कैंटिन के साथ ही स्वयंसेवकों के रहने के लिए कमरे बने हैं. तीसरे टॉवर में बाहर से आने वाले स्वयंसेवकों के लिए कमरे का व्यवस्था की गई है. 

RSS के इस ऑफिस में पानी के लिए जल बोर्ड और बिजली के लिए सोलर प्लांट भी लगाया गया है. इतना ही नहीं ऑफिस में 5 बेड का एक अस्पताल और डिस्पेंसरी भी बनाया गया है.

और पढ़ें

केशव कुंज । RSS न्यूज़

Advertisement
Advertisement