'खाकी: द बंगाल चैप्टर' (Khakee The Bengal Chapter) एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन नीरज पांडे ने किया है. यह सीरीज 20 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ. मुख्य भूमिकाओं में जीत मदनानी, प्रसंजीत चटर्जी, सस्वता चटर्जी, ऋत्विक भौमिक, चित्रांगदा सिंह और परमब्रत चटर्जी शामिल हैं.
सीरीज की कहानी 2000 के दशक की शुरुआत में कोलकाता के अपराध, सत्ता संघर्ष और कानून-व्यवस्था की चुनौतियों का सामना करने वाले एक आईपीएस अधिकारी की संघर्षपूर्ण यात्रा को दिखाया गया है.
वीकेंड आ गया है. परिवार में हर कोई प्लान कर रहा है कि आखिर इस बार वीकेंड पर फैमिली के साथ ओटीटी पर क्या देखा जाए. हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें से आप अपने मनोरंजन का डोज दोगुना करने के लिए कुछ भी घर बैठे देख सकते हैं. अमेजन प्राइम से लेकर नेटफ्लिक्स तक पर कई फिल्में और वेब सीरीज हैं जो रिलीज हुई हैं.