scorecardresearch
 
Advertisement

खाकी: द बिहार चैप्टर

खाकी: द बिहार चैप्टर

खाकी: द बिहार चैप्टर

'खाकी: द बिहार चैप्टर' (Khakee: The Bihar Chapter) एक हिंदी भाषा की अपराध थ्रिलर स्ट्रीमिंग टेलीविजन सीरीज है. इसके निर्माता और लेखक नीरज पांडे हैं और निर्देशक भव धूलिया हैं (Director of Khakee: The Bihar Chapter). भारतीय फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के तहत शीतल भाटिया इस सीरीज की निर्माता हैं (Producer of Khakee: The Bihar Chapter). खाकी सीरीज में अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), करण टैकर (Karan Tacker), अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary), अभिमन्यु सिंह, जतिन सरना के साथ निकिता दत्ता, ऐश्वर्या सुष्मिता, अनूप सोनी, नीरज कश्यप और भरत झा ने भूमिकाए मिभाई हैं.

सीरीज का प्रीमियर 25 नवंबर 2022 को नेटफ्लिक्स पर किया गया था (Khakee: The Bihar Chapter Release Date). यह सीरीज शेखपुरा जिले, नालंदा जिले और पटना जिले पर आधारित है. सीरीज में चंदन महतो ने वास्तविक जीवन में पिंटू महतो था का किरदार निभाया है, जो वर्षों से नालंदा और शेखपुरा में सक्रिय अशोक महतो गिरोह का सदस्य था. इस वेबसीरीज में मुख्य जंग चंदन महतो और शेखपुरा के आईपीएस अमित लोढ़ा के बीच दीखाई गई है. करण टैकर को टाइटिलर भूमिका में लिया गया था और अविनाश तिवारी ने मुख्य भूमिका निभाई है ((Khakee: The Bihar Chapter, Story).


खाकी सीरीज की घोषणा अक्टूबर 2022 में की गई थी और इसका टीजर 28 अक्टूबर 2022 को जारी किया गया था. इसका आधिकारिक ट्रेलर 05 नवंबर 2022 को जारी किया गया था. सीरीज को सात एपिसोड में दिखाया गया है (Khakee: The Bihar Chapter Seven Episode).

और पढ़ें

खाकी: द बिहार चैप्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement