'खिचड़ी घोटाला' (Khichadi Scam Mumbai) नाम खिचड़ी वितरण योजना में हुए घोटाला से आया है, जिसे बीएमसी ने कोविड लॉकडाउन के दौरान (अप्रैल 2020) जरूरतमंद दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया था. लॉकडाउन के दौरान इन मजदूरों और गरीबों के पास भोजन प्राप्त करने के लिए कोई काम या अन्य साधन नहीं था. इसलिए इन्हें बीएमसी ने खिचड़ी उपलब्ध कराई.
बाद में यह बात सामने निकलकर आई कि नियमों को ताक पर रखकर इस काम का ठेका दिया गया और बकायदा रिश्वत तक ली गई. जांच एजेंसी ने बताया कि खिचड़ी पैकेट की आपूर्ति के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने ‘फोर्स वन मल्टी सर्विसेज’ (जिसके पास ‘खिचड़ी’ का ठेका गया था) के बैंक खाते में 8 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की थी.
इसके अलावा यह बात भी सामने निकलकर आई की मजदूरों को जो 250 ग्राम खिचड़ी दी जानी थी वह केवल 125 ग्राम ही दी गई, यानि खिचड़ी बांटने में भी घोटाला हुआ.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 9 अप्रैल 2024 को शिवसेना (यूबीटी) नेता अमोल कीर्तिकर से कोविड महामारी के दौरान BMC द्वारा खिचड़ी वितरण में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ भी की. कथित घोटाले में उनकी भूमिका की जांच करते हुए जांच एजेंसी के अधिकारियों ने अपने मुंबई कार्यालय में कीर्तिकर से लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की. इस कथित घोटाले के दौरान अमोल कीर्तिकर के बैंक खाते में लेनदेन हुआ था, जहां उन्हें कथित तौर पर खिचड़ी ठेका फर्म से 1.65 करोड़ रुपए मिले थे.
देश में साल 2020 में जब कोरोना महामारी का दौर चल रहा था तब BMC यानी बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने संकट में फंसे प्रवासी मजदूरों को खिचड़ी बांटने का फैसला किया था. शिवसेना यूबीटी के नेताओं पर आरोप है कि इस दौरान उन्होंने खिचड़ी का ठेका हासिल करने वाली फर्म से पैसे लिए थे और नियमों की अनदेखी की थी.
उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को आज ईडी ने कोविड काल के दौरान हुए कथित खिचड़ी घोटाला मामलेम में समन जारी किया है. वह ईडी के सामने पेश होने के लिए अपने आवास से निकल गए हैं.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की शीट शेयरिंग को लेकर महाविकास अघाड़ी में घमासान मचा हुआ है. शिवेसना (UBT) द्वारा अपने उम्मीदवारों का ऐलान किए जाने के बाद अब कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने उद्धव गुट पर तीखा हमला किया है. और कहा है कि वो खिचड़ी चोर उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे.
इधर तमाम राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार में जुटे हैं. उधर महाराष्ट्र की सियासत में कथित 'खिचड़ी घोटाला' चर्चा में है. पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उद्धव ठाकरे की पार्टी ने जिस अमोल कीर्तिकर को मुंबई उत्तर पश्चिम सीट उम्मीदवार बनाया है, वह 'खिचड़ी चोर' है. इसके बाद ये मामला चर्चा में आ गया.
आजतक के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गजानन कीर्तिकर ने खिचड़ी घोटाले पर अपनी बात रखी. उन्होंने स्पष्ट किया कि 'खिचड़ी चोर' कहना गलत है और यह केवल व्यापार था. उन्होंने यह भी कहा कि देशवासी मोदी को ही चुनेंगे, जो उनकी और उनकी पार्टी की भी मंशा है. देखें वीडियो.