सबसे पहले एवरेस्ट फतह करने वाले तेनजिंग नोर्गे के गांव थमे शेरपा विलेज में 16 अगस्त 2024 को भयानक आपदा आई. ग्लेशियर और हिमालय की स्टडी करने वाले वैज्ञानिकों ने बताया कि इस गांव के ऊपर खुंभू ग्लेशियर है, जिसमें चार ग्लेशियल लेक्स बनी हैं. उसमें से तीन नंबर ग्लेशियल लेक टूट गई.
एवरेस्ट के नीचे बसे थमे गांव में भयानक आपदा आई है. एकदम केरल के वायनाड जैसी. बस यहां पर ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड की वजह से पूरा गांव कीचड़ और मलबे में दब गया है. सुंदर हरा-भरा गांव इस समय गंदे भूरे पीले रंग के मलबे में दबा हुआ है. थमे गांव के आधे से ज्यादा मकान कीचड़ में दब गए हैं. तबाह हो गए हैं.
वैश्विक गर्मी की वजह से पूरे हिमालय के जल चक्र पर असर पड़ रहा है. जिससे नेपाल के ग्लेशियर, नदियां, बारिश, बर्फ की परतों का बुरा हाल हो रहा है. नेपाल में अगला जलवायु संकट 'जल संकट' है. इम्जा ग्लेशियर 30 सालों में पिघलकर 2 किलोमीटर लंबी झील में बदल गया है. यानी बुरी हालत होने वाली है.