किरणदीप कौर (Kirandeep Kaur) खालिस्तान (Khalistan) समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी है (Amritpal Singh's Wife). वह 20 अप्रैल 2023 को पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट पर पकड़ लिया. वह लंदन (London) की फ्लाइट पकड़ने की कोशिश कर रही थी (Kirandeep Kaur Detained by Police on at Amritsar Airport ).
किरणदीप यूके के बर्मिघम (Birmingham) की रहने वाली है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि वह बर्मिंघम जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी. अमृतपाल की पत्नी को उसके रिश्तेदारों के हवाले कर दिया गया और वह अपने ससुराल गांव जल्लूपुर के लिए रवाना हो गई. किरणदीप पर किसी तरह का कोई केस रजिस्टर्ड नहीं किया गया है. इससे पहले विदेशी फंडिंग के सिलसिले में पुलिस एक बार किरणदीप से पूछताछ कर चुक है (About Kirandeep Kaur).
बताया जा रहा है कि किरणदीप कौर चुपचाप लंदन निकले की तैयारी कर रही थी. इमीग्रेशन लिस्ट में किरणदीप का नाम देखा, तो अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया. फिर पुलिस के अलावा विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की (Kirandeep Kaur).
अमृतपाल सिंह ने 10 फरवरी 2023 को गुपचुप तरीके से किरणदीप कौर से शादी की थी (Kirandeep Kaur HUsband). वह गांव कुलार के प्यारा सिंह की बेटी है और यूके के बर्मिघम की रहने वाली है (Kirandeep Kaur Family).
अमृतपाल सिंह 18 मार्च 2023 से फरार है. वह 'वारिस पंजाब दी' का चीफ है (Amrtipal Singh, Chief Waris Punjab De).
खालिस्तानी समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है, अब उसकी पत्नी किरणदीप उससे मिलने जेल पहुंची है.