कोलकाता में एक लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर की वारदात 8-9 अगस्त 2024 की रात की है. इसका खुलासा तब हुआ जब कोलकाता के 'राधा गोबिंदकर मेडिकल कॉलेज से ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी (Kolkata Rape and Murder Case). इस डॉक्टर की उम्र 31 वर्ष थी, जो उस दिन तीन और डॉक्टर्स के साथ नाइट ड्यूटी पर थी. इनमें दो डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट थे, एक ट्रेनी थी. एक कर्मचारी अस्पताल के हाउस स्टाफ से था. उस रात को इन सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने साथ में खाना खाया था.
इसके बाद महिला डॉक्टर रात को करीब दो बजे सोने के लिए अस्पताल के सेमिनार हॉल में चली गई. इसके बाद संजय रॉय नाम का आरोपी पीछे के रास्ते से इस सेमिनार हॉल में आया और पहले उसने इस लड़की की निर्ममता से हत्या की और फिर उसका रेप किया. सबसे बड़ी बात ये है कि ये आरोपी ना तो अस्पताल के स्टाफ से था, ना ही किसी मरीज का कोई रिश्तेदार था. वो कोलकाता पुलिस के लिए सिविक वांलटियर का काम करता था.
इस मेडिकल कॉलेज में जब कोई पुलिसकर्मी भर्ती होता, तो संजय रॉय उसकी दवाइयां लाने के लिए और उसकी दूसरी मदद के लिए सहायक के तौर पर मौजूद रहता था. लेकिन जिस दिन ये घटना हुई, उस दिन आरोपी किसी काम से अस्पताल नहीं आया था. उस दिन ये अस्पताल के पीछे वाले हिस्से में शराब पीने के लिए आया और शराब पीने के बाद अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखे थे. फिर वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी को सुबह करीब 4.45 बजे सेमिनार हॉल से बाहर निकलते हुए देखा गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की थी. पुलिस को ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि आरोपी ने घटनास्थल से खून के धब्बे धोने की कोशिश की थी. वापस घर जाने के बाद उसने अपने कपड़े भी धोए थे. आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत केस दर्ज है.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप-मर्डर का शिकार हुई लेडी डॉक्टर के माता-पिता दिल्ली आएंगे. वो यहां पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीबीआई के डायरेक्टर से मुलाकात करने योजना में हैं.
कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को आज भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीड़िता का परिवार अपनी बेटी के डेथ सर्टिफिकेट के लिए दर-दर की ठोंकर खाने को मजबूर है. लेकिन उन्हें डेथ सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा रहा है.
कोलकाता की एक अदालत ने मंगलवार को एक बच्ची से बलात्कार और हत्या के प्रयास के दोषी को फांसी की सजा सुनाई है. बैंकशाल में पॉक्सो कोर्ट ने सोमवार को शहर के बुरटोला इलाके से बच्ची के अपहरण, बलात्कार और हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के 75 दिनों के भीतर दोषी ठहराया था.
कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप-मर्डर का शिकार हुई पीड़ित डॉक्टर के माता-पिता ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है. उन्होंने पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए भागवत ने कोलकाता से मुलाकात का अनुरोध किया था.
सीबीआई और राज्य सरकार दोनों ने इस मामले में एकमात्र दोषी संजय रॉय के लिए सजा-ए-मौत की मांग करते हुए उच्च न्यायालय के समक्ष अपील दायर की थी. हालांकि, पीठ ने राज्य सरकार द्वारा दायर अपील को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हत्या और बलात्कार की शिकार हुई महिला डॉक्टर के माता-पिता ने 9 फरवरी को इंसाफ की मांग को लेकर सड़क पर उतरने का ऐलान किया है. उस दिन पीड़िता का 32वां जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने लोगों से साथ देने की अपील की है.
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेडिकल छात्रा की लाश क्वार्टर के एक कमरे में लटकी पाई गई. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के कमरहाटी पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
Kolkata RG Kar medical college: कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार सरकारी मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी स्थित अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई है.
मृतक डॉक्टर की मां ने बैठक के बाद कहा, "हम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए एक ईमेल भेजेंगे. अगर वह हमें मिलने का समय देती हैं, तो हम न्याय की मांग के लिए उनसे जरूर मिलेंगे."
कोलकाता की स्पेशल कोर्ट ने एजेंसी से शुक्रवार को आरजी मेडिकल कॉलेज में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित मामले से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट को अगली सुनवाई के दौरान पेश करने को कहा है. वहीं, बीते दिनों हाईकोर्ट ने विशेष अदालत को गवाहों की लिस्ट को ध्यान में रखने और उनके अनुसार कार्यक्रम तय करने का निर्देश दिया,
मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने डॉक्टरों के एक संगठन की दलीलों पर गौर किया कि कुछ अस्पतालों ने 22 अगस्त, 2024 के आदेश के बाद डॉक्टरों की अनुपस्थिति को नियमित कर दिया था, लेकिन एम्स दिल्ली समेत कुछ अन्य ने इस अवधि को अनुपस्थिति की छुट्टी मानने का फैसला किया.
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई. सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. वहीं कर्नाटक के हुबली शहर में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक पति ने सुसाइड कर ली. पीटर नाम का यह शख्स अपने पीछे छोड़ गया है एक सुसाइड नोट, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं.
Kolkata Doctor Rape and Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई पीड़ित डॉक्टर के माता-पिता ने उम्रकैद की सजा पाए संजय रॉय पर यू-टर्न ले लिया है. उन्होंने हाईकोर्ट में कहा है कि वो अपराधी संजय रॉय के लिए फांसी की मांग नहीं करते हैं.
न्यायमूर्ति देबांगसु बसाक की अध्यक्षता वाली अदालत की खंडपीठ ने राज्य सरकार और सीबीआई दोनों का पक्ष सुना, जिन्होंने तर्क दिया कि सियालदह सत्र न्यायालय द्वारा 20 जनवरी को दिए गए उस आदेश में रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जो अपर्याप्त था.
कोलकाता हाईकोर्ट ने सोमवार को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में राज्य सरकार और सीबीआई द्वारा दायर अपीलों पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया.
इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को हाई कोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार की अपील का विरोध किया था. राज्य सरकार ने मामले में दोषी पाए गए संजय रॉय को मिली उम्रकैद की सजा को फांसी में तब्दील करने की मांग की है.
कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI ने बंगाल सरकार की सजा-ए-मौत वाली अपील का किया विरोध
हाई कोर्ट की बेंच ने कहा कि वह राज्य सरकार की अपील स्वीकार करने से पहले CBI, पीड़ित परिवार और मामले में दोषी पाए गए संजय रॉय की दलीलों पर विचार करेगी. मामले की आगे की सुनवाई सोमवार, 27 जनवरी को होगी.
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में कोर्ट ने दोषी को मरते दम तक कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने अपराध को दुर्लभ से दुर्लभतम श्रेणी में ना मानते हुए दोषी को मृत्युदंड नहीं दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. ममता सरकार का कहना है कि दोषी को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए.
कोलकाता के आर जी कार मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा दी गई है. इस फैसले पर जनता और पीड़ित परिवार नाराज़ हैं. ममता बनर्जी सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट में फांसी की मांग करने का फैसला किया है. कोर्ट ने इसे 'रेयरेस्ट ऑफ़ दी रेयर' केस नहीं माना. इस फैसले से अपराधियों के बेखौफ़ होने की चिंता जताई जा रही है. कानून व्यवस्था और न्याय प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
कोलकाता डॉक्टर रेप एंड र्मडर केस में दोषी संजय रॉय के लिए फांसी की मांग, ममता सरकार ने उठाया ये मजबूत कदम