आरोपी उस लड़की को अगवा करके पास की एक पहाड़ी पर ले गए, जहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया. लड़की के पिता ने बताया कि जब आरोपी अपराध करने के बाद भाग गए तो बामुश्किल लड़की अपने घर लौटी. और उसने अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई.
ओडिशा के कोरापुट जिले में 14 वर्षीय आदिवासी लड़की से चार युवकों ने गैंगरेप किया. लड़की गांव के जात्रा (लोक नाटक) देखने गई थी, तभी उसे अगवा कर सुनसान पहाड़ी पर ले जाया गया. परिवार की शिकायत पर चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. पुलिस जांच जारी है, पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है.
ओडिशा के कोरापुट में तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए. बस गुप्तेश्वर मंदिर जा रही थी जब दपारीघाटी के पास हादसा हुआ. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. वहीं, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
लोकसभा चुनाव 2024 बेहद नज़दीक हैं. नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरा ज़ोर लगा रही है. वहीं, विपक्षी दल भी उलटफेर करने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. चुनाव से पहले ओडिशा की कोरापुट सीट पर क्या हैं सियासी समीकरण, वीडियो में जानिए. (रिपोर्ट: अजय कुमार)