scorecardresearch
 
Advertisement

कोरिया

कोरिया

कोरिया

कोरिया

कोरिया (Koriya), आधिकारिक तौर भारत के छत्तीसगढ़ राज्य का एक जिला है (District of Chhattisgarh). जिले का प्रशासनिक मुख्यालय बैकुंठपुर (Baikunthpur) है (Koriya Headquarter). कोरिया जिला उत्तर-पश्चिम में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से, दक्षिण में कोरबा जिले से, पूर्व में सूरजपुर जिले से घिरा है. जिले का क्षेत्रफल 5,977 वर्ग किमी है (Koriya Area), जिसमें से 59.9 प्रतिशत वन क्षेत्र है. यह जिला पर्वत श्रृंखलाओं का एक विशाल समूह है. निचली टेबललैंड की सामान्य ऊंचाई समुद्र तल से 550 मीटर है. जिले की सबसे ऊंची चोटी देवगढ़ है, जो 1027 मीटर ऊंची है (Koriya Geographical Location).

2011 की जनगणना के अनुसार कोरिया जिले की जनसंख्या 658,917 है (Koriya Population). जिले का जनसंख्या घनत्व 100 निवासी प्रति वर्ग किलोमीटर है (Koriya Density). कोरिया में प्रत्येक 1000 पुरुषों पर 971 महिलाओं का लिंगानुपात है (Koriya Sex Ratio) और साक्षरता दर 71.41 फीसदी है (Koriya Literacy). जिले की 68.07 प्रतिशत आबादी सरगुजिया बोली और 20.62 प्रतिशत हिंदी बोलती है (Koriya Language). इस जिले में एक विधानसभा क्षेत्र है (Koriya Constituncy).

जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान- माना जाता है कि इस क्षेत्र में 1951 में कोरिया जिले में अंतिम ज्ञात भारतीय चीता देखा गया था शामिल है. साथ ही, समुद्री जीवाश्म पार्क, करमघोंगा, सिरौली मंदिर, सिद्ध बाबा मंदिर, अमृतधारा झरना भी शामिल जो जिले के मनेंद्रगढ़ में स्थित है (Koriya Tourist Place).

और पढ़ें

कोरिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement