scorecardresearch
 
Advertisement

कोसी नदी

कोसी नदी

कोसी नदी

कोसी नदी (Kosi River) तिब्बत और नेपाल से बहते हुए भारत के बिहार राज्य में प्रवेश करती है. कोसी नदी को 'बिहार का शोक' (The Sorrow of Bihar) कहा जाता है क्योंकि हर साल इस नदी में बाढ़ आती है जिसके कारण राज्य को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. यह अत्यधिक तलछट वाली नदी है और अक्सर अपना मार्ग बदलती रहती है. 

कोसी नदी को इसकी सात ऊपरी सहायक नदियों के कारण सप्तकोशी भी कहा जाता है. इनमें पूर्व में कंचनजंगा क्षेत्र से निकलने वाली तमूर नदी और तिब्बत से अरुण नदी और सन कोसी शामिल हैं. पूर्व से पश्चिम तक सन कोशी की सहायक नदियां दूध कोशी, लिखू खोला, तमकोशी नदी, भोटे कोशी और इंद्रावती हैं. सप्तकोशी उत्तरी बिहार में प्रवेश करती है जहां यह कटिहार जिले के कुर्सेला के पास गंगा में मिलने से पहले शाखाओं में विभाजित हो जाती है. कोसी घाघरा और यमुना के बाद गंगा की तीसरी सबसे बड़ी सहायक नदी है. कोसी नदी 720 किमी लंबी है और तिब्बत, नेपाल और बिहार में लगभग 74,500 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली हुई है.

और पढ़ें

कोसी नदी न्यूज़

Advertisement
Advertisement