scorecardresearch
 
Advertisement

कृष्ण जन्माष्टमी 2023

कृष्ण जन्माष्टमी 2023

कृष्ण जन्माष्टमी 2023

कृष्ण जन्म के शुभ अवसर को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है (Krishna Janmashtami). यह एक वार्षिक हिंदू त्योहार है. कृष्ण, भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने गए हैं. हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार, यह भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की आठवीं तिथि यानी अष्टमी को मनाया जाता है. यह हर साल अगस्त या सितंबर के महीने में पड़ता है. इस साल यह 6 और 7 सितंबर को मनाया गया ( Krishna Janmashtami 2023).

यह एक महत्वपूर्ण त्योहार है, खासकर की वैष्णव परंपरा में. भागवत पुराण के अनुसार, कृष्ण के जीवन के नृत्य, कृष्ण के जन्म के समय मध्यरात्रि में भक्ति गायन, उपवास, रत्रि जागरण और उसके अगले दिन जन्माष्टमी समारोह उत्सव का एक हिस्सा हैं. यह विशेष रूप से मथुरा और वृंदावन में एक बड़े त्योहार के रूप में मनाया जाता है (Krishna Janmashtami Festival). भारत के कई राज्यों में कृष्ण जन्माष्टमी काफी धूम धाम से मनाया जाता है. जन्माष्टमी को भगवान कृष्ण को विशेष भोजन, मक्खन-मिश्री, पंजीरी और मखाने की खीर खास तौर पर अर्पित किया जाता है. भक्त कृष्ण या विष्णु मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करते हैं (Janmashtami in India). 

कुछ प्रमुख कृष्ण मंदिर 'भगवत पुराण और भगवद गीता' (Bhagavata Geeta) के पाठ का आयोजन भी करते हैं. कई उत्तरी भारतीय समुदाय नृत्य-नाटक कार्यक्रम आयोजित करते हैं जिन्हें रास लीला या कृष्ण लीला (Krishna Leela) कहा जाता है. 

कृष्ण जन्माष्टमी के बाद नंदोत्सव त्योहार (Nandotsava) के रूप में भी जाना जाता है. माना जाता है कि कृष्ण जन्म के बाद नंदजी ने पूरे समुदाय को उपहार वितरित किए थें.

और पढ़ें

कृष्ण जन्माष्टमी 2023 न्यूज़

Advertisement
Advertisement