scorecardresearch
 
Advertisement

कृष्णा अभिषेक

कृष्णा अभिषेक

कृष्णा अभिषेक

कृष्णा अभिषेक, हास्य अभिनेता

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जिन्हें उनके स्क्रीन नाम कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय हास्य अभिनेता, टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता और निर्माता हैं. उन्होंने नच बलिए 3  (Nach Baliye, Season 3) और झलक दिखला जा 4 (Jhalak Dikhhla Jaa 4) सहित कई डांस रियलिटी शो में भाग लिया है. 

एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में, वह कॉमेडी सर्कस (Comedy Circus), कॉमेडी सर्कस सीजन 2 (Comedy Circus 2) में वे काफी सपल रहे. वह द कपिल शर्मा शो सीजन 2 (The Kapil Sharma Show) का भी हिस्सा हैं. इस शो में वो सपना की भूमिका में नजर आते हैं. 

उन्होंने शुरुआती दौर में कई फिल्मों में भी भूमिकाएं निभाई है. ये कैसी मोहब्बत है (2002) के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की, और 2005 में हम तुम और मदर, जहान जाएंगे हमें पायेंगे (2007), और और पप्पू पास हो गया जैसी फिल्मों में अभिनय किया. वे कुछ भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आए हैं. 2020 में, उन्होंने भारती सिंह (Bharti Singh) और अन्य के साथ अपने नए शो फनहिट में जारी में अभिनय किया है (Krushna Abhishek Career).

कृष्णा का जन्म 30 मई 1983 को मुंबई में हुआ था (Krushna Abhishek Date of Birth). उनकी स्कूली शिक्षा संत लोरन हाई स्कूल, मुंबई से हुई है (Krushna Abhishek Education). उनकी शादी 2013 में अभिनेत्री कश्मीरा शाह से हुई है (Krushna Abhishek Wife Kashmera Shah) और इनके दो बच्चे हैं (Krushna Abhishek Children).

अपने मामा अभिनेता गोविंदा (Govinda) के साथ आपसी विवाद के कारण कृष्णा काफी चर्ची में भी रहे हैं (Krushna Abhishek Controversy).
 

और पढ़ें
Follow कृष्णा अभिषेक on:

कृष्णा अभिषेक न्यूज़

Advertisement
Advertisement