scorecardresearch
 
Advertisement

केएस भरत

केएस भरत

केएस भरत

केएस भरत, क्रिकेटर

कोना श्रीकर भरत (Kona Srikar Bharat) जिन्हें केएस भरत (KS Bharat) के नाम से जानते है, एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में आंध्र क्रिकेट टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं (Plays Domestic Cricket for Andhra). फरवरी 2015 में, वह रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक बनाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने (First wicketkeeper – Batsman to Hit a Triple Century in Ranji Trophy). 

केएस भरत का जन्म 3 अक्टूबर 1993 को रामचंद्रपूरम, आंध्र प्रदेश में हुआ था (KS Bharat Age). वह अपने माता-पिता, श्रीनिवास राव और कोना देवी के साथ विशाखापट्नम में रहते हैं (KS Bharat Parents. उनकी बहन का नाम मनोगना लोकेश है (KS Bharat Sister). भरत ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड अंजलि नेदुनुरी से 2020 में शादी की (KS Bharat Wife).  

भरत ने 20 फरवरी 2012 को आंध्र के लिए तमिलनाडु के खिलाफ बैंगलोर में लिस्ट ए में डेब्यू किया (KS Bharat List A Debut) . उन्होंने 1 जनवरी 2013 को केरल के खिलाफ करियर का पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला (KS Bharat First Class Debut). 17 मार्च 2013 को, उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया (KS Bharat T20 Debut). 

जुलाई 2018 में, उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू के लिए टीम में शामिल किया गया था. नवंबर 2019 में, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए रिद्धिमान साहा के कवर के रूप में भरत को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. जनवरी 2020 में, ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. जनवरी 2021 में, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में पांच स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल गया था (KS Bharat Cricket Career). 

फरवरी 2015 में, आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) ने उन्हें 10 लाख रुपए में खरीदा लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. फरवरी 2021 में, भारत को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल नीलामी में खरीदा था. उन्होंने RCB के लिए कुछ अच्छी पारियां खेलकर लोकप्रियता हासिल की. 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में, भरत को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने नाम किया (KS Bharat Price in 2022 IPL Mega Auction).
 

और पढ़ें
Follow केएस भरत on:

केएस भरत न्यूज़

Advertisement
Advertisement