scorecardresearch
 
Advertisement

कुलविंदर कौर | CISF

कुलविंदर कौर | CISF

कुलविंदर कौर | CISF

कुलविंद कौर (Kulwinder Kaur) 15 वर्षों से CISF में कार्यरत हैं. उनके पति भी CISF कर्मी है. कुलविंदर पंजाब के कपूरथला की रहने वाली हैं. उनके 2 बच्चे हैं. उनका भाई शेर सिंह किसान लीडर हैं और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी में संगठन सचिव के पद पर हैं. मंडी से सांसद बनीं अभिनेत्री कंगना रनौत 6 जून 2024 को दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. सिक्योरिटी चेक के बाद CISF की महिला जवान कुलविंद कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. पूछताछ के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है और CISF ने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है (MLA Kangana Ranaut Slapped Case). 

कुलविंदर का परिवार सुल्तानपुर लोधी का निवासी है, और वह पिछले दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं. कुलविंदर कौर पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं. वर्तमान में वो सेक्टर 64, फेज एक्स, मोहाली में रह रही हैं. उनका परिवार किसान आंदोलन से जुड़ा रहा है. फिलहाल कुलविंदर की पोस्टिंग चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की इंटरनल सिक्योरिटी में थी. 

और पढ़ें

कुलविंदर कौर | CISF न्यूज़

Advertisement
Advertisement