scorecardresearch
 
Advertisement

लाल सिंह चड्ढा

लाल सिंह चड्ढा

लाल सिंह चड्ढा

Film

लाल सिंह चड्ढा

लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) एक हिंदी फिल्म है, जसिके लेखक एरिक रोथ और अतुल कुलकर्णी हैं (Writer of Laal Singh Chaddha). इसके निर्देशक अद्वैत चंदन हैं (Director of Laal Singh Chaddha). फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस (Aamir Khan Productio), वायकॉम18 स्टूडियोज और पैरामाउंट पिक्चर्स ने किया है (Prodction of Laal Singh Chaddha). यह 1994 की अमेरिकी फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है (Laal Singh Chaddha Ramake of American Film, Forrest Gump), जो खुद विंस्टन ग्रूम के 1986 के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर (Kareena Kapoor), नागा चैतन्य और मोना सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं (Star Cast of Laal Singh Chaddha). 

अतुल कुलकर्णी ने अमेरिकी फिल्म फॉरेस्ट गंप के अनुकूलन में कई बदलाव किए और एक और रीमेक के अधिकार खरीदने में भी काफी समय लगा. आमिर खान ने लॉस एंजिल्स स्थित निर्माता और निर्देशक राधिका चौधरी की मदद से 2018 की शुरुआत में फिल्म के अधिकार खरीदे और 14 मार्च 2019 को इसके शीर्षक के साथ आधिकारिक तौर पर फिल्म की घोषणा की (Laal Singh Chaddha Movie).

लाल सिंह चड्ढा को 100 से अधिक भारतीय स्थानों पर फिल्माया गया है. मेन फोटोग्राफी 31 अक्टूबर 2019 को चंडीगढ़ में शुरू हुई.  हालांकि, मार्च 2020 में भारत में COVID-19 महामारी के कारण उत्पादन रोक दिया गया था. फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है (Release Date of Laal Singh Chaddha).

और पढ़ें

लाल सिंह चड्ढा न्यूज़

Advertisement
Advertisement