scorecardresearch
 
Advertisement

लैब्राडोर

लैब्राडोर

लैब्राडोर

लैब्राडोर (Labrador) एक लोकप्रिय और फ्रेंडली कुत्तों की नस्ल है, जिसे लैब्राडोर रिट्रीवर (Labrador Retriever) के नाम से जाना जाता है. यह दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और पसंदीदा डॉग ब्रीड्स में से एक है.

लैब्राडोर कुत्ते बहुत ही वफादार, मिलनसार और बुद्धिमान होते हैं. इनके शरीर का आकार मझोला से बड़ा होता है, और इनका वजन लगभग 25-36 किलोग्राम तक हो सकता है. येआमतौर पर तीन रंगों में पाए जाते हैं- काला, पीला/सुनहरा और गहरा भूरा.

ये बहुत एक्टिव होते हैं और इन्हें रोज एक्सरसाइज की जरूरत होती है. यह नस्ल बहुत समझदार होती है और आसानी से ट्रेनिंग ले सकती है. इनका औसत जीवनकाल 10-14 वर्ष होता है.

लैब्राडोर बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बहुत जल्दी घुल-मिल जाते हैं.

ये सर्विस डॉग (गाइड डॉग, थेरेपी डॉग) के रूप में भी काम करते हैं. लैब्राडोर अच्छे गार्ड डॉग तो नहीं होते, लेकिन अपने परिवार के प्रति बहुत सुरक्षात्मक होते हैं. इनकी ट्रेनिंग आसान होती है, इसलिए ये पहली बार कुत्ता पालने वालों के लिए भी अच्छे विकल्प होते हैं.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement