scorecardresearch
 
Advertisement

लेडी डॉन पूजा सैनी

लेडी डॉन पूजा सैनी

लेडी डॉन पूजा सैनी

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या में लेडी डॉन पूजा सैनी (Lady Don Pooja Saini) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जयपुर में हुए इस हत्याकांड में पहले दो गिरफ्तारी हो चुकी है. दोनों शूटर्स से पूछताछ के दौरान पूजा सैनी का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने पूजा को जयपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. 

पुलिस के मुताबिक पूजा सैनी ने दोनों शूटर्स, नितिन और रोहित की छुपने में मदद की थी. लेडी डॉन पूजा भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी हुई है. खबरों की मानें तो पूजा राजस्थान में बिश्नोई और गोदारा का काम संभालती है. पूजा शूटर्स के लिए हथियार और पैसे उपलब्ध कराती थी और काम हो जाने के बाद हथियार वापस लेने की जिम्मेदारी भी उसी की थी.

और पढ़ें

लेडी डॉन पूजा सैनी न्यूज़

Advertisement
Advertisement