सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या में लेडी डॉन पूजा सैनी (Lady Don Pooja Saini) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जयपुर में हुए इस हत्याकांड में पहले दो गिरफ्तारी हो चुकी है. दोनों शूटर्स से पूछताछ के दौरान पूजा सैनी का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने पूजा को जयपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक पूजा सैनी ने दोनों शूटर्स, नितिन और रोहित की छुपने में मदद की थी. लेडी डॉन पूजा भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी हुई है. खबरों की मानें तो पूजा राजस्थान में बिश्नोई और गोदारा का काम संभालती है. पूजा शूटर्स के लिए हथियार और पैसे उपलब्ध कराती थी और काम हो जाने के बाद हथियार वापस लेने की जिम्मेदारी भी उसी की थी.
राजस्थान के कोटा के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों को हथियार पहुंचाए थे. पुलिस के अनुसार, महेंद्र ने लेडी डॉन पूजा सैनी से दूसरी शादी की थी, जबकि वह पहले से शादीशुदा था. पहली पत्नी से उसके दो बच्चे भी हैं. वह साल 2018 से जयपुर में शिफ्ट हो गया था.
राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के शूटर को पनाह देने वाली लेडी डॉन पूजा सैनी के पिता मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर करते हैं. वे कई दिनों से बीमार हैं, इसलिए काम भी नहीं कर पा रहे हैं. जैसे तैसे गुजर बसर हो रही है. बता दें कि पूजा सैनी जयपुर में हिस्ट्रीशीटर महेंद्र मेघवाल के साथ रह रही थी.
राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के शूटर को पनाह देने वाली लेडी डॉन पूजा सैनी जयपुर में हिस्ट्रीशीटर महेंद्र मेघवाल के साथ रह रही थी. महेंद्र से उसने शादी कर ली थी, लेकिन ये बात पूजा के घर पर किसी को नहीं पता है. पूजा ने घरवालों को बताया था कि वह जयपुर एयरपोर्ट पर जॉब करती है.
राजस्थान की लेडी डॉन पूजा सैनी के पिता बेटी की करतूतों को लेकर बेहद दुखी हैं. उनका कहना है कि ऐसी औलाद का पुलिस एनकांऊटर कर दे तो भी कोई अफसोस नहीं. पुलिस का कहना है कि पूजा सैनी ने अपने परिजनों बता रखा था कि वह जयपुर में एयरपोर्ट पर जॉब करती है.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या में लेडी डॉन पूजा सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जयपुर में हुए इस हत्याकांड में पहले दो गिरफ्तारी हो चुकी है. दोनों शूटर्स से पूछताछ के दौरान पूजा सैनी का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने पूजा को जयपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. देखें वारदात
करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले एक बड़ा खुलासा हुआ है. उसकी हत्या में एक लेडी डॉन पूजा सैनी की प्रमुख भूमिका सामने आई है. हत्या से पहले पूजा और उसके पति ने ही शूटर नितिन फौजी और रोहित के लिए हथियारों का इंतजाम किया था और उन्हें अपने किराये के फ्लैट में पनाह भी दी थी. हत्यारे यहीं से गोगामेड़ी की हत्या के लिए निकले थे.
करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में लेडी डॉन पूजा सैनी की भूमिका भी सामने आई है. पूजा सैनी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हथियार तस्कर महेंद्र के प्यार में पड़ गई थी जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. महेंद्र हथियार तस्करी करते हुए लॉरेंश बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया था और फिर उसके लिए काम करने लगा. गोगामेड़ी की हत्या में भी उसी ने हथियार दिए थे.