scorecardresearch
 
Advertisement

लाहौल स्पीति

लाहौल स्पीति

लाहौल स्पीति

लाहौल - स्पीति

लाहौल – स्पीति (Lahaul Spiti) भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य का एक जिला है (Districts of Himachal Pradesh). इस जिले का प्रशासनिक केंद्र लाहौल में कायलंग है (Lahaul Spiti Administrative Headquarter). इस जिले तो 1960 में बनाया गया था (Formation of Lahaul Spiti). यह भारत में चौथा सबसे कम आबादी वाला जिला है. 

कुंजुम दर्रा लाहौल से स्पीति घाटी का प्रवेश द्वार है. यह चंद्र ताल से 21 किमी दूर है. यह जिला रोहतांग दर्रे के माध्यम से मनाली से जुड़ा हुआ है. दक्षिण में, स्पीति ताबो से 24 किमी दूर है जो सुमडो में समाप्त होती है. इसकी सड़क किन्नौर में प्रवेश करती है और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 5 से जुड़ती है (Lahaul Spiti Geographical Location).

2011 की जनगणना के अनुसार, लाहौल और स्पीति जिले की जनसंख्या 31,564 है (Lahaul Spiti Population). जिले का जनसंख्या घनत्व 2 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है (Lahaul Spiti Density). 2001-2011 के दशक में इसकी जनसंख्या वृद्धि दर -5% थी (Lahaul Spiti Population Growth). लाहौल और स्पीति में प्रत्येक 1000 पुरुषों पर 903 महिलाओं का लिंगानुपात है (Lahaul Spiti Sex Ratio) और साक्षरता दर 76.81% है (Lahaul Spiti Literacy). 

यहां की 41% आबादी ने किन्नौरी, 27% पट्टानी, 3.0% भोटिया, 2.9% हिंदी, 2.8% नेपाली और 2.6% तिब्बती अपनी पहली भाषा बोलती है (Lahaul Spiti Languages). 

यह जिला उच्च पर्वतमालाओं के बीच घिरा हुआ है, जिसमें स्पीति नदी दक्षिण-पूर्व से निकलकर सतलुज नदी से मिलती है. इस जिले पर तिब्बत के नगारी प्रान्त के सांस्कृतिक छाप देखने को मिलते हैं. लाहौल और स्पीति की भाषा, संस्कृति और आबादी का आपस में गहरा संबंध है. तिब्बत से जिले की निकटता के कारण, लाहौली का रहन-सहन तिब्बती और इंडो-आर्यन जैसे होते हैं, जबकि स्पीति का भोट तिब्बतियों के समान (Lahaul Spiti Culture). 
 

और पढ़ें

लाहौल स्पीति न्यूज़

Advertisement
Advertisement