scorecardresearch
 
Advertisement

लाहौर

लाहौर

लाहौर

लाहौर (Lahore), कराची (Karachi) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है. यह सबसे बड़ा शहर होने के साथ-साथ यह पंजाब क्षेत्र की ऐतिहासिक राजधानी और सांस्कृतिक केंद्र है और पाकिस्तान के सबसे सामाजिक रूप से प्रगतिशील महानगरीय शहर है. यह देश के उत्तर-पूर्व में भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित है.

लाहौर पाकिस्तान के साहित्यिक परिदृश्य और शिक्षा का प्रमुख केंद्र है. कई सालों तक, लाहौर पाकिस्तान के फिल्म उद्योग, लॉलीवुड का रहा है. लाहौर कव्वाली संगीत का भी एक प्रमुख केंद्र है (Lahore Film and Education).

यह शहर पाकिस्तान के अधिकांश पर्यटन उद्योग की मेजबानी भी करता है, जिसमें लाहौर किले, शालीमार गार्डन, दीवार वाले शहर, प्रसिद्ध बादशाही, शीश महल, आलमगिरी गेट, नौलखा मंडप और मोती मस्जिद और वजीर खान मस्जिद के साथ-साथ कई सिख और सूफी मंदिर, कृष्ण मंदिर और वाल्मीकि मंदिर और रणजीत सिंह की समाधि शामिल हैं (Lahore Tourism).  

2017 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या लगभग 11,126,285 है (Lahore Population). पंजाबी (Punjabi) भाषा लाहौर में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली मूल भाषा है. यह दुनिया का सबसे बड़ा पंजाबी भाषी शहर (Lahore Language).

लाहौर पाकिस्तान के प्रमुख औद्योगिक और आर्थिक केंद्रों में से एक है, जिसका अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद (PPP) 2019 तक 84 बिलियन डॉलर रहा है (Lahore Economy).


 

और पढ़ें

लाहौर न्यूज़

Advertisement
Advertisement