लाखन सिंह राजपूत, राजनेता
लाखन सिंह राजपूत (Lakhan Singh Rajput) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है (Lakhan Singh Rajput Member BJP). वह उत्तर प्रदेश के 17वीं विधानसभा के सदस्य हैं. वह उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 'दिबियापुर' निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं (Lakhan Singh Dibiyapur Constituency).
लाखन सिंह का जन्म 1 जूलाई 1957 को उत्तर प्रदेश के सलहुपुर गांव में हुआ था (Lakhan Singh Rajput Age). उनके पिता का नाम रामवाली सिंह है. उनकी पत्नी का नाम राधा देवी है (Lakhan Singh Rajput Family). लाखन सिंह ने कानून की डिग्री हासिल की है (Lakhan Singh Rajput Education).
लाखन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ा और समाजवादी पार्टी के प्रदीप कुमार यादव (Pramod Kumar Yadav SP) को 12,094 मतों के अंतर से हराया. उन्हें 21 अगस्त 2019 को योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है. 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ (Lakhan Singh Rajput Political Career).