लकबीर सिंह लांडा (Lakhbir Singh Landa) एक आतंकवादी है, जिसने साल 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट हमले की योजना बनाई थी. वो कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था. साल 2023 में कनाडा स्थित गैंगस्टर और सूचीबद्ध आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के नेता लखबीर सिंह लांडा को गृह मंत्रालय ने आतंकवादी घोषित किया था.
कनाडा में बैठकर हिंदुस्तान में आपराधिक और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के पांच गुर्गों को पुलिस ने जून 2024 को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लांडा गैंग के सदस्यों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. यह गैंग पंजाब के कई जिलों में हत्या, जबरन वसूली और कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल है. पुलिस ने लांडा गैंग के 3 गुर्गों को 10 जून को और 5 गुर्गों को 30 जून को गिरफ्तार किया था. लखबीर सिंह लांडा खालिस्तानी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का सक्रिय सदस्य है.
कनाडा में बैठकर हिंदुस्तान में आपराधिक और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के पांच गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि उनके पास से तीन पिस्तौलें जब्त की गई हैं.