scorecardresearch
 
Advertisement

लक्ष्मी मित्तल

लक्ष्मी मित्तल

लक्ष्मी मित्तल

लक्ष्मी मित्तल

लक्ष्मी निवास मित्तल (Lakshmi Niwas Mittal) एक भारतीय व्यवसायी हैं. वह दुनिया की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनी आर्सेलर मित्तल (ArcelorMittal) के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. साथ ही स्टेनलेस स्टील निर्माता एपरम (Aperam) के अध्यक्ष भी हैं. 

2005 में, फोर्ब्स ने लक्ष्मी मित्तल को दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में स्थान दिया, जिससे वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शीर्ष दस में स्थान पाने वाले पहले भारतीय नागरिक बन गए (Lakshmi Mittal Forbes). 

मित्तल 2008 से गोल्डमैन सैक्स के निदेशक मंडल के सदस्य हैं. वह वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की कार्यकारी समिति में भी बैठते हैं और ग्लोबल सीईओ काउंसिल ऑफ द चाइनीज पीपल्स एसोसिएशन फॉर फ्रेंडशिप विद फॉरेन कंट्रीज, कजाकिस्तान में विदेशी निवेश परिषद, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सदस्य हैं. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार परिषद, उद्योगपतियों की यूरोपीय गोल मेज और क्लीवलैंड क्लिनिक के न्यासी बोर्ड के सदस्य भी हैं (Lakshmi Mittal Member).

मित्तल का जन्म 15 जून 1950 को राजस्थान के सादुलपुर में हुआ था (Lakshmi Mittal Age). वह एक मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. लक्ष्मी के पिता, मोहनलाल मित्तल, निप्पॉन डेनरो इस्पात नाम से एक स्टील व्यवसाय चलाते थे (Lakshmi Mittal Father). उन्होंने 1957 से 1964 तक श्री दौलतराम नोपनी विद्यालय, कलकत्ता से अध्ययन किया. उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट जेवियर्स कॉलेज से प्रथम श्रेणी में बी.कॉम की डिग्री के साथ स्नातक किया (Lakshmi Mittal Education). लक्ष्मी मित्तल के दो भाई हैं, प्रमोद मित्तल और विनोद मित्तल, और एक बहन, सीमा लोहिया हैं (Lakshmi Mittal Siblings).

उन्होंने उषा से शादी की है (Lakshmi Mittal Wife). उनका एक बेटा आदित्य मित्तल और एक बेटी वनिशा मित्तल है (Lakshmi Mittal Children).

 

और पढ़ें

लक्ष्मी मित्तल न्यूज़

Advertisement
Advertisement