साउथ एक्टर विष्णु विशाल ने फिल्म लाल सलाम में थलाइवा रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर की है. उनके काम की सराहना हो रही है. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वो एक्टर नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे. कैसे उनके क्रिकेट करियर की जर्नी खत्म हुई और कैसे वो फेमस एक्टर बनें. जानते हैं इस रिपोर्ट में.
रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम के गाने Thimiri Yezhuda में दिवंगत सिंगर्स की आवाज सुन लोग सकते में आ गए. लोगों को लगा कि एआर रहमान ने किसी बिना किसी परमिशन के इसे कॉपी किया है, या फिर AI टूल का इस्तेमाल किया है. सवालों की बौछार देख एआर रहमान ने चुप्पी तोड़ी है.
Lal Salaam Teaser Launched: लाल सलाम में रजनीकांत कैमियो भूमिका में हैं.फिल्म का टीजर जारी किया गया है. इसमें शुरुआत में गाँव में एक क्रिकेट मैच हो रही होती है फिर सांप्रदायिक झड़पें होने लगती हैं, जिनमें दंगे जैसे दृश्य भी शामिल होते हैं. देखें वीडियो
रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सलाम का टीजर दिवाली पर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत भी हैं. एआर रहमान ने फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है. टीजर में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है, जिसे लेकर फैंस में एक्साइटमेंट है. इधर प्रभास की फिल्म सालार का भी पोस्टर रिलीज करके टीजर रिलीज का समय बता दिया गया है. देखें मूवी मसाला.