scorecardresearch
 
Advertisement

ललितपुर

ललितपुर

ललितपुर

ललितपुर

ललितपुर (Lalitpur) भारतीय गणराज्य के प्रांत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक जिला और शहर है और इस जिले का मुख्यालय भी यहीं है. यह झांसी मंडल का एक हिस्सा है. इस जिले का क्षेत्रफल 5,039 वर्ग किलोमीटर है. यह मध्य प्रदेश का सीमावर्ती जिला है (Lalitpur Geographical Area).

ललितपुर जिले में झांसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Lok Sabha Constituency) का आंशिक हिस्सा पड़ता है और दो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र इस जिले में आते हैं (Assembly Constituency). 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक ललितपुर की जनसंख्या (Population) 13 लाख से ज्यादा है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 242 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 906 है. ललितपुर की 63.52 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 74.98 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 50.84 फीसदी है (Lalitpur literacy).

ललितपुर के उत्तर में झांसी, दक्षिण में सागर, पूर्व में मघ्यइप्रदेश के टीकमगढ़, छतरपुर एवं शिवपुरी और पश्चिम गुना से सटा हुआ है. बेतवा, धसन और जमनी यहां की प्रमुख नदियां है. यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में देवगढ़, नीलकंठेश्वआवर त्रिमूर्ति, रंछोरजी, माताटीला बांध और महावीर स्वामी अभ्यारण प्रसिद्ध है. इस जिले की स्थापना सत्रहवीं शताब्दी में बुंदेल राजपूत द्वारा की गई थी. सन् 1891 से 1974 तक ललितपुर जिला झांसी जिले का ही एक हिस्सा था (History).
 

और पढ़ें

ललितपुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement