scorecardresearch
 
Advertisement

लालू यादव

लालू यादव

लालू यादव

लालू प्रसाद यादव, राजनेता

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भारत के बिहार राज्य के राजनेता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष (RJD President) रहे. इनका जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था (Date Of Birth). लालू यादव 1990 से 1997 तक बिहार के मुख्यमंत्री (Chief Minister Bihar) रहे. बाद में, उन्हें 2004 से 2009 तक केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में रेल मंत्री(Railway Minister) बनाया गया. 

लालू यादव को बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला (1997) (Fodder Scam) मामले में रांची स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की अदालत ने पांच साल के कारावास की सजा सुनाई थी. इस सजा के लिए उन्हें बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारागार, रांची (Birsa Munda Central Jail, Ranchi) में रखा गया. न्यायलय ने 3 अक्टूबर 2013 को उन्हें पांच साल की कैद और पच्चीस लाख रुपए के जुर्माने  की सजा दी. दो महीने तक जेल में रहने के बाद लालू प्रसाद यादव को 13 दिसम्बर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली. चारा घोटाला मामले के बाद यादव को मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा. अपनी पत्नी राबड़ी देवी ( Wife Rabari Devi) को सत्ता सौंपकर वे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष बन गये और परोक्ष रूप से सत्ता की कमान अपने हाथ में रखी.

सजा भुगत रहे लालू यादव की लोक सभा की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है. चुनाव के नए नियमों के मुताबिक लालू प्रसाद पर 11 सालों के लिए लोक सभा चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है जिसके बाद लालू प्रसाद यादव, संसद की सदस्यता गंवाने वाले लोक सभा के पहले सांसद हो गए. 

लालू यादव ने बतौर छात्र नेता जयप्रकाश नारायण के जेपी आंदोलन (JP Total Revolution) से राजनीति की शुरुआत की. उन्होंने 1970 में पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (Patna University Students Union) के महासचिव के रुप में छात्र राजनीति में प्रवेश किया और 1973 में इसके अध्यक्ष बने. 1977 में आपातकाल (Emergency) के बाद, लोक सभा चुनाव में लालू यादव जीते और पहली बार 29 साल की उम्र में लोकसभा पहूंचे. 1980 से 1989 तक वे दो बार बिहार विधान सभा के सदस्य रहे साथ ही विपक्ष के नेता पद पर भी रहे.

इनका आधिकारिक ट्विटर हैंडल @laluprasadrjd और इंस्टाग्राम पर @laluprasadrjd यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें

लालू यादव न्यूज़

Advertisement
Advertisement