scorecardresearch
 
Advertisement

लास्ट फिल्म शो

लास्ट फिल्म शो

लास्ट फिल्म शो

लास्ट फिल्म शो (छेलो शो)

 छेलो शो (Chhello Show) एक गुजराती फिल्म हैं, जिसका अंग्रेजी संस्करण में लास्ट फिल्म शो (Last Film Show) नाम है. इस फिल्म के निर्देशक पान नलिन हैं (Last Film Show Director). यह फिल्म एक ऑटोबायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है जो 2021 में रिलीज हुआ था (Last Film Show Release Year). इसमें भाविन रबारी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीणा, दीपेन रावल और परेश मेहता ने अभिनय किया हैं (Last Film Show Star Cast). फिल्म का प्रीमियर 10 जून 2021 को 20वें ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में हुआ (Tribeca Film Festival).

इस फिल्म को 95वें ऑस्कर्स 2023 में एंट्री मिली है. ऑस्कर्स 2023 की दौड शामिल होने वाली यह देश की पहली फिल्म है. पैन नलिन की यह फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स के बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में शामिल हुई है (Last Film Show in Oscar 2023). 

फिल्म जर्मनी, स्पेन, जापान, इजरायल और पुर्तगाल में रिलीज होगी. फिल्म को 21 से 29 सितंबर 2021 तक आयोजित होने वाले 11वें बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में तियानतन पुरस्कारों (Tiantan Awards) के लिए नामांकित किया गया था (Last Film Show in Beijing International Film Festival). इस फिल्म ने अक्टूबर 2021 में आयोजित 66वें वलाडोलिड फिल्म फेस्टिवल (सेमिन्सी) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन स्पाइक (Golden Spike) जीता (Last Film Show in Valladolid Film Festival).

फिल्म की कहानी भारत के गुजरात राज्य के सौराष्ट्र के एक गांव, छलाला का एक नौ वर्षीय लड़के की है, जो सिनेमा प्रोजेक्टर तकनीशियन फजल के सहारे सिनेमा हॉल प्रोजेक्शन बूथ में प्रवेश करता है  गर्मियों में वह कई फिल्में देखता और जीवन भर सिनेमा देखने में तल्लीन रहता है (Last Film Show Story).

और पढ़ें

लास्ट फिल्म शो न्यूज़

Advertisement
Advertisement