scorecardresearch
 
Advertisement

लातेहार

लातेहार

लातेहार

लातेहार

लातेहार जिला (Latehar) भारत के झारखंड राज्य के 24 जिलों में से एक है (District of Jharkhand). लातेहार शहर इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है (District Administration Headquarter). यह जिला पलामू डिविजन का हिस्सा है (Palamu Division). इस जिले गठन 4 अप्रैल 2001 को पलामू जिले के तत्कालीन लातेहार उपखंड को अलग करके बनाया गया था (Formation of Latehar). वर्तमान में यह रेड कॉरिडोर का एक हिस्सा है (Red Corridor).

इस जिले का क्षेत्रफल 3660 वर्ग किमी है  (Latehar Area) औ इसकी जनसंख्या  7.27 लाख है (Latehar Population). जिले की जनसंख्या घनत्व 200 प्रति व्यक्ति वर्ग किमी है (Latehar Density).

इस जिले में 1 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जो चतरा जिले के साथ साझा करता है और 2 विधानसभा क्षेत्र हैं (Latehar Constituencies).

यहां जंगलों में वनस्पति का विशाल विस्तार है जिसके निचले क्षेत्रों में उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार वन हैं. क्षेत्र में घास के मैदान हैं जो कई औषधीय पौधों पाए जाते हैं यह कोयल नदी के किनारे स्थित है और इसके उपनगर पार्क के उत्तरी भाग में स्थित हैं. यह विभिन्न प्रकार के इको-सिस्टम और कई जंगली जानवर का गढ़ है. हाथियों की एक बड़ी संख्या मानसून के बाद सबसे अधिक बार देखी जाती है (Flora and Fauna of Latehar).
 

और पढ़ें

लातेहार न्यूज़

Advertisement
Advertisement