scorecardresearch
 
Advertisement

लीना मणिमेकलई

लीना मणिमेकलई

लीना मणिमेकलई

Filmmaker

लीना मणिमेकलई

लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्देशक, कवि और अभिनेत्री हैं (Documentary film director, Poet and Actor). वह 2002 से डॉक्यूमेंट्री फिल्म बना रही हैं. इससे पहले वह टीवी प्रोड्यूसर और एंकर के तौर पर काम कर चुकी हैं. लीना ने 2011 में अपनी पहली फीचर फिल्म सेंगदाल को निर्देशित किया था (Leena Manimekalai first feature film. लीना जुलाई 2022 में ट्विटर पर काली फिल्म का पोस्टर (Kaali film poster)  रिलीज करने के बाद चर्चा में आईं। यह पोस्टर रिलीज होने के तुरंत बाद विवादों में घिर गया (Kaali film poster controversy). वह काली डॉक्यूमेंट्री फिल्म की निर्देशक हैं जिसका निर्माण 2022 में पूरा हुआ (Kaali film director).

लीना ने इस फिल्म के पोस्टर में हिंदू देवी मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया. साथ ही, उनके हाथ में एलजीबीटी क्म्यूनिटी (LGBTQ community) का झंडा भी इस फोटो में प्रदर्शित किया. काली फिल्म के इस पोस्टर के द्वारा उनपर समाज के एक वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा. इस मामले में दिल्ली पुलिस में उनके खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई (Leena Manimekalai FIR).

डायरेक्टर लीना की काली फिल्म आगा खान म्यूजियम (Aga Khan Museum), टोरंटो के रिद्म ऑफ कनाडा (Rhythms of Canada) सेगमेंट का एक हिस्सा है. 

लीना का जन्म मदुरई में हुआ और कनाडा में बसी हुई हैं (Leena Manimekalai born in Madurai settled in Canada). वह बाइसेक्सुअल हैं(Leena Manimekalai bisexual).

और पढ़ें
Follow लीना मणिमेकलई on:

लीना मणिमेकलई न्यूज़

Advertisement
Advertisement