scorecardresearch
 
Advertisement

एलआईसी

एलआईसी

एलआईसी

एलआईसी

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India), जो एलआईसी (LIC) नाम से मशहूर है, भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है (India’s Largest Life Insurance Company). यह देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है. इस पर भारत सरकार का स्वामित्व है (Under Ownership of Government of India). एलआईसी की स्थापना 1956 में हुई थी, जिसके तुरंत बाद 245 से अधिक बीमा कंपनियों का इसमें विलय हो गया था (LIC Founded). इसका मुख्यालय मुंबई में है (LIC Headquarters). पूरे देश में इसके 8 रिजिनल ऑफिस और 101 संभागीय कार्यालय के साथ लगभग 2048 ऑफिस देश के कोने – कोने में फैले हैं (LIC Offices), जिनसे 10 लाख से ज्यादा एजेंट जुड़े हुए हैं (LIC Agents). 

2019 तक, भारतीय जीवन बीमा निगम के पास कुल ₹28.3 ट्रिलियन की जीवन निधि थी (LIC Life Fund). वर्ष 2018-19 में बेची गई पॉलिसियों का कुल मूल्य ₹21.4 मिलियन था (LIC Sold Policy Value). भारतीय जीवन बीमा निगम ने 2018-19 में 26 मिलियन दावों का निपटारा किया (LIC Claims Settled). इसके 290 मिलियन पॉलिसी धारक हैं (LIC Total Policy Holders). 

2019 में एलआईसी का कुल राजस्व 74 बिलियन अमेरिकी डॉलर था (LIC Revenue). इस साल इसका ऑपरेटिंग और नेट इनकम 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा (LIC Total Income). 2021 में एलआईसी की कुल संपत्ति का मूल्य 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर था (LIC Total Assets). 2020 में भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों की कुल संख्या 1 लाख 14 हजार थी (LIC Total Employees).

एलआईसी की सहायक कंपनियों की लिस्ट में शामिल हैं- एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एलआईसी इंटरनेशनल लिमिटेड, एलआईसी कार्ड्स सर्विसेज लिमिटेड, एलआईसी म्यूचुअल फंड लिमिटेड, एलआईसी पेंशन फंड लिमिटेड और आईडीबीआई बैंक (LIC Subsidiaries).
 

और पढ़ें

एलआईसी न्यूज़

Advertisement
Advertisement